वाहन चालकों के लिए जारी किया गया अपडेट
संयुक्त अरब अमीरात में ट्रैफिक पुलिस के द्वारा वाहन चालकों के लिए अपडेट जारी किया गया है। पुलिस के द्वारा तत्कालीन ट्रैफिक डायवर्सन की घोषणा की गई है। यह डायवर्सन Emirates Road (E611) पर शारजाह में Al Budaiya Interchange के पास किया गया है। इस दौरान वाहन चालकों को ट्रैफिक डायवर्जन साइन से लेकर सभी स्पीड लिमिट नियमों का पालन करना होगा।
कब से कब तक लागू होगा ट्रैफिक डायवर्सन?
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ट्रैफिक डायवर्सन मंगलवार 28 मई से लेकर गुरुवार 30 मई तक लगी होगा। इस संबंध में Ministry of Energy and Infrastructure (MOEI) के द्वारा एक मैप भी शेयर किया गया है।
मंत्रालय के द्वारा शेयर किए गए मैप के अनुसार इस रोड का राईट लेन बंद रहेगा। शारजाह से आने वाले और दुबई की तरफ जाने वाले यात्रियों के लिए यह लेन बंद रहेगा। इसके अलावा Al Ittihad और Al Wahda रोड पर स्पीड लिमिट का भी पालन करना जरूरी है। 25 मई से स्पीड लिमिट को 100kmph से घटाकर 80kmph कर दिया गया है।