OMAN में Ministry of Endowments and Religious Affairs के द्वारा 1446 Hajj season के लिए पंजीकरण की घोषणा की गई है। यह जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति हज करने का इच्छुक है तो उसे यह पंजीकरण पहले ही कर लेना चाहिए। पंजीकरण के लिए तय की गई कुछ शर्तों को मानना भी जरूरी होगा।
पंजीकरण के लिए तय की गई शर्तों को मानना जरूरी
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी है कि ऐसे नागरिक और प्रवासी जिनके उम्र 18 वर्ष से अधिक है और बहुत यात्रा पर जाना चाहते हैं वह आसानी से आधिकारिक पोर्टल www.hajj.om पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। तीर्थ यात्री अपना civil ID, personal card, या मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर पंजीकरण कर सकते हैं।
कब से कब तक कर सकते हैं पंजीकरण?
बताते चलें कि हज यात्री यह पंजीकरण 4 नवंबर से लेकर 17 नवंबर तक कर सकते हैं। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए Ministry hotline 80008008 पर संपर्क कर सकते हैं। यह भी कहा गया है कि हज पोर्टल के कांटेक्ट सेक्शन से भी किसी तरह की परेशानी में संपर्क कर सकते हैं।