संयुक्त अरब अमीरात में अगर कोई व्यक्ति अपने वीजा पर ओवर स्टे करता है तो उसे जुर्माना चुकाना पड़ता है। इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति रेजिडेंस या फिर विजिट वीजा पर संयुक्त अरब अमीरात में है और अपने वीजा पर ओवर स्टे करता है या फिर उस पर भागने का केस दर्ज होता है तो उसे Dh50 के हिसाब से जुर्माना चुकाना पड़ता है।
visa पर ओवर स्टे करने वाले को चुकाना होगा जुर्माना
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि अगर कोई व्यक्ति वीजा पर ओवरस्टे करता है तो उसे जुर्माना चुकाना पड़ता है। जुर्माना चुकाने के लिए Federal Authority for Identity, Citizenship, Customs & Port Security की वेबसाईट पर जाना होगा और फिर होम पेज पर जाकर ‘Fines and Leave Permits’ पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद वह दूसरे पेज़ पर जाकर ‘Fines – Pay Fines – Violations of Entry Permissions or Residences – Pay New Fine’ में जाकर ‘Start Service’ पर क्लिक करना होगा। फिर खाली स्थान को भरें या फिर ‘citizens of certain countries’ पर क्लिक करके फॉर्म भरें। फिर ‘Verify Applicant’ पर क्लिक करके ‘Next’ पर क्लिक करें। फिर रिव्यू एप्लीकेशन पर क्लिक करें। फिर अमाउंट भरें।