एक्सिडेंट होने के कारण ट्रैफिक अलर्ट जारी किया
रॉयल ओमान पुलिस रोड पर एक्सिडेंट होने के कारण ट्रैफिक अलर्ट जारी किया है। बताया गया है कि Sultan Qaboos Street पर वाहन चालकों को सावधान रहना चाहिए क्योंकि वहां एक्सीडेंट हुआ है।
Directorate General of Traffic ने इस रोड पर सावधानी बरतने की अपील की
बताते चलें कि Directorate General of Traffic ने इस रोड पर सावधानी बरतने की अपील की है। पुलिस ने बताया है कि Azaiba bridge के आगे Sultan Qaboos Street पर एक्सिडेंट हो जाने के कारण ट्रैफिक लग गया है। वहां पर मौजूद पुलिस मामले को देख रहे हैं।