Muscat Expressway पर मेंटेनेंस का काम शुरू
Muscat Expressway पर मेंटेनेंस का काम शुरू हो रहा है। जिसके कारण कुछ दिन के लिए इसे बंद कर दिया जाएगा। आज दोपहर से 11 दिसंबर, 2021 तक इस बंद कर दिया गया है।
आज से लेकर शनिवार तक इसपर मेंटेनेंस का काम होगा
Muscat नगरपालिका ने अपने बयान में बताया है कि Muscat Expressway, Al Illam Bridge के पहले बंद कर दिया जाएगा। गुरुवार दोपहर यानी कि आज से लेकर शनिवार तक इसपर मेंटेनेंस का काम होगा। खराब हो चुके रास्ते को ठीक किया जाएगा। वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की अपील की गई है।