अरब में महिलाओ के साथ बदसलूकी के मामले बढ़ें
भारत से काम का लालच देकर महिलाओं को सबसे पहले दुबई भेजने के बाद उन्हें ओमान में बेचने की खबरों ने तहलका मचा दिया है। इस तरह की खबरें अब लगातार आने लगी है और चिंता का विषय है। ज्यादातर मामलों में एजेंट वह सजा नहीं मिल पाया जो उन्हें मिलनी चाहिए और ना ही पीड़ितों को न्याय मिला। एक बार फिर से इसी तरह की एक घटना सामने आई है।
16 सितंबर को ही गई थी शारजाह
मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को एक एजेंट ने भारतीय महिला को दुबई भेजा था। Tarn Taran-based travel agency के द्वारा उसे घरेलू कामगार के तौर पर काम करने के लिए दुबई भेजा गया था। शुरुआत में सब कुछ ठीक रहा लेकिन एक ही दिनों के बाद महिला ने अपने परिवार को बताया कि उसे ओमान में बेंच दिया गया है और उसके साथ जानवरों से भी बदत्तर सलूक किया जा रहा है।
मुख्य आरोपी Resham Singh को गिरफ्तार नहीं हुई है अभी तक
इस मामले में Prevention of Human Smuggling Act, के तहत FIR करीब 15 दिन पहले ही दर्ज करा दिया गया है लेकिन अभी तक पुलिस ने मुख्य आरोपी Resham Singh को गिरफ्तार नहीं किया है। Kabarwala SHO Balwant Singh ने कहा है कि Resham फरार है और उसे गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है।
पति और बच्चों की निकल रही जान
महिला के पति का बुरा हाल है। उसने बताया है कि कैसे भी वो अपनी पत्नी को बचाने की कोशिश कर रहा है। 16 सितंबर को शारजाह जाने के अगले दिन ही उसने बताया कि उसे बेच दिया गया है और उसके साथ लगातार ज्यादती की जा रही है। वह अपने परिवार की आर्थिक स्थिति से बचाने के लिए दुबई गई थी लेकिन ऐसा हो जाने के बाद उसका पति और तीन बच्चे दहशत में हैं।
स्थानीय नेता केस को दबाने के प्रयास में
पति ने यह भी आरोप लगाया है कि लोकल थाने में उसकी शिकायत नहीं दर्ज की जा रही थी। दो स्थानीय नेता केस को दबाने के प्रयास में हैं। वह लाचार होकर बाद में AAP की लीगल सेल में मामला 7 अक्टूबर को दर्ज कराया गया है।