टैक्स नहीं जमा करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख
ओमान में अब Tax Authority टैक्स नहीं जमा करने वालों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार करने वाली है। अथॉरिटी ने रविवार को बताया कि जिन्होंने भी अपना टैक्स जमा नहीं किया है उन्हें टैक्स जमा कर देना चाहिए क्योंकि अब जुर्माना लगाया जाएगा।
सभी को deadlines से पहले अपना टैक्स जमा कर देना होगा
बताते चलें कि अथॉरिटी ने अपने बयान में बताया है कि सभी को deadlines से पहले अपना टैक्स जमा कर देना होगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो OMR 5,000 तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 24746996 या https://www.taxoman.gov.om/portal/web/taxportal/home पर संपर्क करें।