मंत्रालय ने जारी किया अलर्ट
ओमान स्वास्थ्य मंत्रालय ने लोगों के लिए यात्रा को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है। कहा गया है कि जानलेवा वायरस के कारण यह अलर्ट जारी किया गया है जिसमें लोगों से अपील की गई है कि वह अनावश्यक इन स्थानों पर यात्रा ना करें। Civil Aviation Authority (CAA) ने भी अपील की है कि इन स्थानों पर तब तक यात्रा न करें जब तक कि इमरजेंसी न हो।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने अलर्ट में कहा है कि अफ्रीकी देश Federal Republic of Tanzania और Equatorial Guinea में यात्रा न करें। दरअसल, यहां पर Marburg virus disease (MVD) फैल गया है जिससे डेथ रेट की संभावना 60 से 80 फीसदी है। यही कारण है कि इस बीमारी को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया गया है।
इस दौरान इन नियमों का पालन करें
अगर इमरजेंसी में इन देशों में यात्रा कारण पड़े तो इस दौरान इससे बचाव के लिए कुछ नियमों का पालन करने की अपील की गई है। कैसे कि अगर किसी को फीवर, रैशेज या बॉडी पेन है तो उससे दूरी बनाकर रहें। Marburg जिन इलाकों में फैला है उससे दूर रहें। लोगों के ब्लड या दूसरे बॉडी फ्लूइड से बचकर रहें। चिम्पांजी और गोरिल्ला जैसे जानवरों से दूर रहें। जरा सी भी तबीयत खराब होने पर नजदीकी हेल्थ केयर सेंटर से संपर्क करें।