ओमान में रॉयल ओमान पुलिस के द्वारा गुरुवार और शुक्रवार को ट्रक के मूवमेंट को लेकर नया अपडेट दिया गया है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि कई बार भारी भीड़ लगने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे बचने के लिए यह फैसला लिया गया है।
चुनिंदा टाइमिंग के लिए ट्रक मूवमेंट पर लगाया गया बैन
रॉयल ओमान पुलिस के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि ट्रैफिक कंजेशन के कारण यात्रियों को आवामन में परेशानी का सामना करना पड़ता है इसलिए कई रोड पर ट्रक मूवमेंट को लेकर पार्शियल प्रतिबंध की घोषणा की गई है। Al Dakhiliyah Road पर Muscat Governorate से लेकर Bidbid Bridge तक और Al Batinah Highway पर Muscat Governorate से लेकर Shinas तक ट्रक मूवमेंट पर बैन लगाया गया है।
अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि गुरुवार को 12 बजे से लेकर 4 pm तक और शनिवार को 4 pm से लेकर 10 pm तक ट्रकों के आवागमन पर पाबंदी रहेगी। इस दौरान रोड पर काफी भीड़ रहती है और ट्रक के आ जाने से भी बेकाबू हो जाती है जिससे आवागमन में परेशानी होती है।