रेलवे नेटवर्क बनाने का एग्रीमेंट साइन
संयुक्त अरब अमीरात और ओमान के बीच रेलवे नेटवर्क बनाने का एग्रीमेंट साइन किया गया है। इसकी मदद से दोनों देशों के बीच यात्रा के लिए समय काफी कम लगेगा। Dh11 billion की इन्वेस्टमेंट के जरिए ओमान के Sohar Port से UAE के rail network को जोड़ा जायेगा।
लगेगा कम समय
बताते चलें कि यह ट्रेनें 200 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से यात्रा करेंगी और बहुत कम समय में यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचा देगी। यह एग्रीमेंट एतिहाद रेल के सीईओ Shadi Malak, और Asyad के सीईओ Abdulrahman Salim Al Hatmi, के द्वारा साइन किया गया है। कम्पनी नेटवर्क के डिजाइन, विकास, संरचना आदि का ख्याल रखेगा।
इकोनॉमी होगी और मजबूत
रेल की मदद से सोहर से अबू धाबी की यात्रा का समय घटकर एक घंटा 40 मिनट और सोहर से अल ऐन तक समय घटकर 47 मिनट हो जायेगा। इससे टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा। रेल नेटवर्क के साथ आर्थिक और औद्योगिक क्षेत्रों में दोनों देशों में विकास होगा।