प्रवासियों को टीकाकृत करने की अपील की जा रही है
OMAN में कोरोना वायरस को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लेने की अपील की जा रही है। अभियान के द्वारा प्रवासियों को टीकाकृत करने की अपील की जा रही है। South Al Batinah Governorate के Rustaq में बुधवार को AstraZeneca vaccine से टीकाकृत किया जाएगा।
शाम 3 बजे से Rustaq में प्रवासियों को टीकाकृत किया जाएगा
बताते चलें कि Directorate General of Health Services ने बताया है कि शाम 3 बजे से Rustaq में प्रवासियों को टीकाकृत किया जाएगा। यह टीकाकरण Industrial Zone, Near Lulu Hypermarket और Al Rmaniyeh में किया जाएगा।