एक नई खबर सामने है
ओमान से एक नई खबर सामने आ रही है। कोरोना वायरस से बचाव के लिए बनी सुप्रीम कमिटी में गुरुवार को एक अहम बयान दिया है। सुप्रीम कमिटी ने बताया है कि 2021 में जारी किय गए वीजा की वैधता बढ़ाई जाएगी।
साल के अंत तक बढ़ने की बात हुई
बता दें कि Assistant Inspector General of Police and Customs for Operations, Major General Abdullah bin Ali Al Harthy, ने बताया है कि इस साल की शुरुआत से जारी सभी वीजा बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के साल के अंत तक बढ़ा दिए जाएंगे।