कोरोना वायरस मामलों में कमी दर्ज़ की गई है
वामन में अब कोरोना वायरस मामलों में कमी देखी जा रही है। इसीलिए ओमान ने यह फैसला लिया है कि 1 सितम्बर से land borders खोल दिए जाएंगे। गुरुवार को हुई सुप्रीम कमिटी की मीटिंग में Dr. Saif bin Salem Al-Abri, Director General of Disease Control and Control at the Ministry of Health ने इस बात की जानकारी दी।
ओमान 1 सितम्बर से land borders खोल देगा
उन्होंने बताया कि ओमान 1 सितम्बर से land borders खोल देगा। इस दौरान कोरोना वायरस से बचने के नियमों का पालन करना भी जरुरी होगा। इसके अलावा बाकि सभी छूट को अध्ययन के बाद अगले सप्ताह निर्देश दिया जाएगा।