पूरी खबर एक नजर,
- ओमान में भारी बारिश की संभावना
- CAA ने जारी किया अलर्ट
भारी बारिश की तीसरी चेतावनी
ओमान में भारी बारिश की तीसरी चेतावनी दी गई है। Civil Aviation Authority (CAA) ने मौसम को लेकर तीसरी चेतावनी देते हुए कहा है कि Eid Al-Adha के दौरान भारी बारिश होने की संभावना है। मंत्रालय ने सभी से इस दौरान सावधान रहने की अपील की है।
खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें
बताते चलें कि अधिकारियों ने कहा है कि सभी को सुरक्षा बरतने चाहिए और ऐसे मौसम में अपने घर में रहना चाहिए। निचले इलाके और समुंद्र में जाने से बचना चाहिए।
मौसम ने बताया है कि सल्तनत में कुछ स्थानों पर बादल छाए रहेंगे और बारिश की संभावना है। खासकर पहाड़ी क्षेत्रों जैसे कि Muscat, Dhofar, North and South Al Sharqiah, Al Dakhiliyah, North and South Al Batinah, Al Buraimi और Al Dhahirah में भारी बारिश की संभावना है।