पूरी खबर एक नजर,
- 20 दिनों में 4 मिलियन से भी अधिक लोगों ने उमराह किया
- बुजुर्ग और स्पेशल नीड वालों के लिए खास सुविधा
20 दिनों में 4 मिलियन से भी अधिक लोगों ने उमराह किया
रमजान के पहले 20 दिनों में 4 मिलियन से भी अधिक लोगों ने उमराह किया है। Tafweej and Crowds Management Department के अलावा सभी मंत्रालय इस बात को सुनिश्चित करने में जुटे हैं कि तीर्थ यात्रियों को किसी तरह की परेशानी ना हो।
बताते चलें कि Undersecretary-General for Tafweej and Crowds Management, Osama Al-Hujaili ने कहा है कि रमजान के पहले 20 दिनों में करीब 4,200,000 लोग मस्जिद में आए हैं।
तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं
उन्होंने बताया है कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं। Eatmarna और Tawakkalna applications के हिसाब से ही काम करने की बात कही गई है। बुजुर्ग और स्पेशल नीड वालों के लिए खास सुविधाएं हैं।