एक नजर पूरी खबर
- ओमान शुरू करने जा रहा है राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय उड़ाने
- 1 अक्टूबर से अपने फैसले के तहत शहरों को किया चिन्हित
- 12 देशों और 16 शहरों के नाम लिस्ट में शामिल
ओमान की राज्य एयरलाइन, ओमान एयर आगामी 1 अक्टूबर से राष्ट्रीय उड़ाने शुरू करने जा रही है। इसी के तहत एयरलाइन 16 उड़ानों के साथ अनुसूचित उड़ानों का संचालन करेगी। ऐसे में जल्द ही सल्तनत अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिर से शुरू करेगी।
ओमानी ऑनलाइन समाचार पत्र शबीबा ने बुधवार को बताया कि पहले परिचालन चरण में 12 देशों के साथ 16 शहरों के लिए ओमान का राष्ट्रीय वाहक उड़ान भरेगा। उन्होंने कहा कि मस्कट और लंदन, इस्तांबुल, फ्रैंकफर्ट, मुंबई, दिल्ली, कोच्चि, दुबई, दोहा, काहिरा, डार एस-सलाम, कुआलालंपुर, मनीला, लाहौर और इस्लामाबाद के बीच उड़ानें शामिल हैं।
एयरलाइन जल्द ही अपने इस फैसले को अम्लीजामा पहना उड़ाने शुरू कर देगी। ऐसे में अपने-अपने वतन वापसी की राह देख रहे लोग अपनी पैकिंग शुरू कर दे।
GulfHindi.com