संयुक्त अरब अमीरात में एक प्रतिष्ठान को बंद करने का आदेश दिया गया है। खाद्य प्रतिष्ठान की यह जिम्मेदारी है कि लोगों के स्वास्थ्य का ख्याल रखें और ऐसे पकवान ग्राहकों तक पहुंचा है जिससे ग्राहकों के स्वास्थ्य में कोई नकारात्मक असर न पड़े। लेकिन कई बार ऐसे मामले सामने आते हैं जिनमें प्रतिष्ठानों के द्वारा नियमों का उल्लंघन किया जाता है।

प्रतिष्ठानों के द्वारा नियमों का किया गया उल्लंघन
बताते चलें कि Abu Dhabi Agriculture and Food Safety Authority (ADAFSA) ने यह कहा है कि Hamdan Street पर स्थित एक प्रतिष्ठान पर ताला लगाया गया है। इसपर लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगा है।
इस प्रतिष्ठान के द्वारा high-risk violations किया गया था। प्रतिष्ठान के खिलाफ 4 उल्लंघन दर्ज किए गए थे। जिसके बाद उसे बंद करने का आदेश दिया गया है। यहां पर कीड़े मिले थे जिसके बाद कार्यवाही शुरू की गई थी। ADAFSA ने कहा है कि यह प्रतिबंध तब तक लागू रहेगा जब तक इस गलती को सुधार नहीं लिया जाता है।




