OnePlus अपना OnePlus Pad 2 को 16 जुलाई को लॉन्च करने वाला है। ऐसा माना जा रहा है कि यह टैबलेट पिछले के मुकाबले महंगा हो सकता है। इस टैबलेट की प्राइसिंग और स्पेसिफिकेशन की जानकारी सामने आ गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इस OnePlus Pad 2 की Maximum Retail Price Rs. 47,999 होगी और ऑफरिंग प्राइस Rs. 45,999 हो सकती है।
क्या हो सकता है OnePlus Pad 2 का स्पेसिफिकेशन?
OnePlus Pad 2 के फिचर्स की बात करें तो Android 14-based OxygenOS 14 और 3K रेजोल्यूशन वाला 12.1-inch IPS LCD screen तय रखा गया है। साथ ही यह Qualcomm’s Snapdragon 8 Gen 3 chipset से लैस है। इस टैबलेट में 13-megapixel rear camera और एक 8-megapixel front camera दिया जा सकता है। वहीं बैटरी की बात करें तो 67W fast charging वाला 9,510mAh battery दी गई है। कंपनी के द्वारा Watch 2R, Nord Buds 3 Pro, और OnePlus Pad 2 भी लॉन्च किया जायेगा।
कब होगी लाइव स्ट्रीमिंग?
बताते चलें कि यह इवेंट Milan, Italy में होगा। लाइव स्ट्रीमिंग कंपनी के यूट्यूब चैनल पर 6:30 PM IST में देखा जा सकता है।