कंपनी जल्द ही लॉन्च करेगी OnePlus Pad
जल्द ही OnePlus अपना नया टैबलेट मार्केट में लेकर हाजिर होगा। इसे दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आपने टैबलेट लेने का विचार कर रहे हैं तो इसके फीचर्स और कीमत के बारे में जरूर जान लेना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी कीमत के बारे में जानकारी सामने आ चुकी है और जल्दी से ग्राहकों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। यह 28 अप्रैल से प्री ऑर्डर के लिए उपलब्ध होगा।
OnePlus Pad के क्या होंगे फीचर्स?
इस Pad के फीचर्स की बात करें तो इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2800 x 2000 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 11.61 इंच की LCD डिस्प्ले दिया गया है। यह 500 निट्स तक की ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है। कैमरा की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जो कि वीडियो कॉलिंग और सेल्फी में कारगर साबित होगा। यह सिंगल हेलो ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
बैटरी की बात करें तो इसमें 67W SUPERVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 9,510mAh की बैटरी दी गई है। यह मात्र 60 मिनट्स में 90 प्रतिशत तक चार्ज हो जायेगा।
क्या होगी इसकी कीमत?
इस OnePlus Pad को दो वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपये और 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये होगी। अगर आप ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड से भुगतान करते हैं तो 2 हज़ार रुपए की छूट मिलेगी।