प्याज निर्यात को लेकर लिया गया फैसला
प्याज के निर्यात को लेकर नया फैसला लिया गया है। नेशनल कोऑपरेटिव एक्सपोर्ट्स लिमिटेड (एनसीईएल) के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि जरिये संयुक्त अरब अमीरात और बांग्लादेश को प्याज के निर्यात की अनुमति दे दी गई है। 7 दिसंबर, 2023 को प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक प्रतिबंध लगा दिया गया था।
बताते चलें कि Bangladesh के लिए 50,000-tonne और यूएई के लिए 14,400-tonne प्याज एक्सपोर्ट करने की बात कही गई है। दरअसल प्याज की मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने मित्र देशों को मदद का फैसला लिया है। पिछले साल घरेलू उपलब्धता बढ़ाने और जनता को महंगाई से बचाने के लिए प्याज के निर्यात पर रोक दिया गया था।
सुरक्षा के लिए रखा जाता है बफर स्टॉक में
बताया गया है कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में सरकार ने 251,000 tonne का बफर स्टॉक रखा था। अचानक से रेट बढ़ने की स्थिति में बफर स्टॉक काफी काम आता है। जनता को महंगाई से राहत दिलाने के लिए यह जरूरी है।