करोड़ों रुपए का सोना किया गया बरामद
सोने की तस्करी के आरोप में अक्सर किसी ने किसी आरोपी को गिरफ्तार किया जाता है। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जिसमें चेन्नई कस्टमर अधिकारियों ने अबू धाबी से आए एक फ्लाइट में करोड़ों की कीमत का सोना बरामद किया है।
https://x.com/ChennaiCustoms/status/1764643267726225425?t=ir3ZvgbYuOy7X3JHTgZt_A&s=08
मिली जानकारी के अनुसार 29 फरवरी 2024 को अबू धाबी से आए एक फ्लाइट में 4.5 किलो सोना बरामद किया है। बताया गया है कि बरामद किए गए सोने की कीमत 2.51 करोड़ रुपए है।
खाड़ी देशों से कई बार हो चुकी है सोने की तस्करी की कोशिश
खाड़ी देशों में रहने वाले प्रवासियों के द्वारा कई बार सोने की तस्करी की कोशिश की जा चुकी है। उन्हें थोड़े पैसों का लालच देकर तस्करों के द्वारा फंसाकर सोने की तस्करी कराई जाती है। प्रवासियों को सलाह दी गई है कि उन्हें कभी भी इस तरह के लालच में नहीं पड़ना चाहिए। नियमों का उल्लंघन प्रवासियों के लिए काफी मुश्किल हो सकता है।