महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को घोषणा की कि केंद्र सरकार दो लाख मीट्रिक टन प्याज की खरीद करेगी। उन्होंने बताया कि प्याज 2410 रुपये प्रति क्विंटल की दर पर खरीदी जाएगी।
फडणवीस ने कहा, “सरकार के इस कदम से प्याज किसानों को बड़ी राहत मिलेगी।” वह जोड़े, “नासिक और अहमदनगर में प्याज की खरीद के लिए विशेष खरीद केंद्र स्थापित किए जाएंगे।”
नाराज किसानों, व्यापारियों को खुश करने की कोशिश
देवेंद्र फडणवीस का यह ऐलान उस समय आया जब प्याज के उत्पादक और व्यापारी केंद्रीय सरकार के प्याज पर निर्यात शुल्क बढ़ाने के निर्णय का विरोध कर रहे हैं। केंद्र सरकार का मकसद प्याज की मूल्य स्थिरता बनाए रखना और अधिक आपूर्ति सुनिश्चित करना है। हालांकि, किसान और व्यापारी इस फैसले से संतुष्ट नहीं हैं। ऐसे में यह माना जा रहा है कि सरकार ने इस ऐलान के माध्यम से किसानों की आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया है।
जापान से सोशल मीडिया पर जानकारी दी फडणवीस ने
देवेंद्र फडणवीस वर्तमान में जापान में हैं और उन्होंने मंगलवार को वहाँ से सोशल मीडिया पर खरीददारी की जानकारी दी। फडणवीस ने उल्लेख किया कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल से प्याज के मुद्दे पर चर्चा की थी।
नासिक की लासलगांव मंडी, जो भारत में प्याज की सबसे बड़ी मंडी है, ने प्याज पर निर्यात शुल्क बढ़ाने के निर्णय के बाद अपनी नीलामी बंद कर दी थी। नासिक में कई किसान संगठनों ने सरकार के इस फैसले के विरोध में प्रदर्शन भी किया।