ऑनलाइन शॉपिंग बनी सिरदर्द
आजकल ऑनलाइन फ्रॉड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। ऑनलाइन शॉपिंग के शौकीन लोगों के साथ कई तरह की घटना सामने आई है जो चौंकाने वाली हैं। अक्सर लोग आर्डर कोई और चीज करते हैं लेकिन मिल कुछ और जाता है। बिहार में भी एक व्यक्ति के साथ ऐसी ही घटना सामने आई है।
दरअसल पीड़ित शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए शख्स ने ड्रोन ऑर्डर किया था। अपने आर्डर को लेकर उत्साहित शख्स धैर्य के साथ प्रोडक्ट मिलने का इंतजार कर रहा था। लेकिन जब उसे प्रोडक्ट मिला तो उसके होश उड़ गए।
ड्रोन के जगह आया कुछ और
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पीड़ित ने 10 मई को ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के जरिए ड्रोन ऑर्डर किया था। इसकी कीमत 8 हज़ार रुपए थी। 17 मई को जैसे ही उसे डिलीवरी मिली उसे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। पार्सल में ड्रोन की जगह दो खाली बॉटल थे।
माना कि जितने डिलीवरी लेते समय डिलीवरी ब्वॉय के सामने ही पार्सल को खोला था और वीडियो बनाया था। डिलीवरी बॉय से मामले की FIR दर्ज करवाने की बात कही। इसके बाद वह पीड़ित का पैसा वापस कर दिया और पार्सल ले लिया।