ग्राहकों के लिए बड़ी खबर
UPI पेमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर है। ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की मदद से सभी लोगों का जीवन आसान बना है ऐसी स्थिति में इससे संबंधित नियम भी बनाए गए हैं जिसकी मदद से लेनदेन करने वाले ग्राहकों के अधिकारों की रक्षा की जाती है।
7 नवंबर 2023 को National Payments Corporation of India (NPCI) के द्वारा Unified Payments Interface (UPI) IDs का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पेमेंट करने वाले ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सुनाई गई है।
UPI पेमेंट का इस्तेमाल करते हैं तो जान लें यह बातें
इस बात की जानकारी दी गई है कि जो भी यात्री Third Party Application Providers (TPAPs) जैसे कि गूगल पे या फोन पे आदि का इस्तेमाल करते हैं और इस आईडी से पिछले एक सालों से एक भी ऑनलाईन ट्रांजैक्शन नहीं की है उनका UPI आईडी डीएक्टिवेट किया जायेगा। सभी TPAPs और PSP banks को इन UPI आईडी की पहचान कर उन्हें डीएक्टिवेट करने का आदेश दे दिया गया है।
कई बार लोग अपना नंबर बदल देते हैं और UPI ID को चेंज नहीं करते हैं। इससे ठगी की संभावना बढ़ जाती है।