भारत ने बुधवार को एक बड़ा सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ लॉन्च करते हुए पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत कश्मीर (POK) में मौजूद आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए। रक्षा मंत्रालय ने बताया कि यह हमले केवल आतंकियों के बुनियादी ढांचे को निशाना बनाकर किए गए और किसी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने पर हमला नहीं किया गया।
🎯 नौ ठिकानों पर निशाना
रक्षा मंत्रालय ने X (पूर्व में ट्विटर) पर बताया कि “इन हमलों में पाकिस्तान और POK में मौजूद नौ आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जो सीमा पार आतंक की योजना में लगे थे।”
🔥 पाकिस्तान की ओर से भारी गोलेबारी
जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना ने पुंछ और राजौरी जिलों में नियंत्रण रेखा (LoC) पर स्थित गांवों पर भारी मोर्टार फायरिंग की। सूत्रों के अनुसार, पुंछ में कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट, और राजौरी में लाम, मंजाकोटे और गंबीर ब्राह्मणा इलाकों से भारी गोलीबारी की सूचना मिली है।

✈️ हवाई सेवाएं प्रभावित
उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुरक्षा कारणों से व्यावसायिक उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित कर दी गई हैं। एयरस्पेस को लेकर उच्च स्तरीय सतर्कता बरती जा रही है।
🛡️ नागरिक सुरक्षा की समीक्षा
गृह सचिव गोविंद मोहन ने मंगलवार (6 मई) को सिविल डिफेंस की तैयारियों की समीक्षा की, जिसमें एयर रेड सायरन की मॉक ड्रिल, आम नागरिकों को आत्म-सुरक्षा का प्रशिक्षण, और बंकरों व खाइयों की सफाई जैसी गतिविधियों को तेज़ करने पर ज़ोर दिया गया।
🌐 संयुक्त राष्ट्र की प्रतिक्रिया
भारत-पाक तनाव को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) की एक बंद कमरे में बैठक हुई, जिसमें सदस्य देशों ने तनाव कम करने और संवाद की अपील की। हालांकि, बैठक के बाद कोई आधिकारिक बयान नहीं आया, लेकिन पाकिस्तान ने दावा किया कि उसके उद्देश्य “काफी हद तक पूरे हो गए” हैं।



