कम्पनी ने पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया है अब भारत में हुआ लॉन्च
Oppo A78 5G को कम्पनी ने पहले ही मलेशिया में लॉन्च कर दिया है और इसे भारत में आज लॉन्च किया जाएगा। आइए जानते हैं कि इस फोन की खासियत और कीमत क्या है?
क्या है इस फोन की कीमत?
इस स्मार्टफोन में 90Hz refresh rate के साथ 6.56-inch HD+ LCD display, 8GB LPDDR4X RAM और 128GB of UFS 2.2 storage दिया गया है। इसके साथ ही 8GB का अतिरिक्त virtual memory भी दिया गया है।
वहीं बैटरी की बात करें तो 5,000mAh battery दी गई है। यह फोन 33 watt SuperVOOC fast charging support करता है। यह स्मार्टफोन Mali-G7 MC2 GPU processor से लैस है। वहीं ऑप्टिक्स की बात करें तो इसमें dual rear camera setup दी गई है। 50MP primary sensor और एक 2MP monochrome camera sensor दी गई है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP front कैमरा दिया गया है।
क्या होगी कीमत?
आज यह फोन लॉन्च होगा। इसकी कीमत 20,000 रुपए बताया जा रहा है।