भारत से सऊदी अरब के लिए वायुयान सेवाएं अभी संचालन में नहीं है, ट्विटर पर लगातार #resumeflightsIND_KSA के जरिए भारतीय कामगार सरकार से फ्लाइट सेवाएं चालू करने के लिए दरख्वास्त कर रहे हैं. भारत से सऊदी अरब आने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ी है और जो लोग कोरोनावायरस की वजह से घर लौट चुके हैं और अब दुबारा उन्हें काम शुरू करना सऊदी अरब में नामुमकिन सा नजर आ रहा है.
इस बीच gulfhindi.com ने एक स्पेशल केस को अपने पाठकों के बीच में रखने का प्रयास किया है जिसमें 1 भारतीय प्रवासी ने यात्राएं प्रतिबंधित या साफ शब्दों में कहें डायरेक्ट सेवा ना होने के बावजूद सऊदी अरब पहुंचा है. उसकी यात्रा वृतांत हम आपके साथ सुना रहे हैं.
विपिन मौर्य नाम का व्यक्ति लखनऊ से दुबई के लिए यात्रा किया दुबई में 14 दिन क्वॉरेंटाइन रहने के बाद से उसने फिर दुबई से रियाद के लिए टिकट लिया और उसने फिर यात्रा किया युवक सऊदी अरब 29 अक्टूबर को पहुंचकर इस बात की जानकारी दिया की वैकल्पिक मार्ग के जरिए दुबई के रास्ते व्यक्ति सऊदी अरब आ सकता है.
अब आप ध्यान पूर्वक कुछ बातें वैकल्पिक मार्गों का अख्तियार करने से पहले जान ले.
दुबई एयरपोर्ट पर अब ऐसे यात्रियों पर कड़ी चेकिंग की जा रही है जो दुबई विजिट वीजा पर आकर काम खोजने की मंशा रखते हैं और यह मसला इतना ज्यादा बढ़ गया था कि दुबई ने भारत और पाकिस्तान के बड़ी संख्या में प्रवासी कामगारों को एयरपोर्ट पर केवल रोका ही नहीं बल्कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर वापस उनके देश भेज दिया था और दोनों देशों के दूतावास को भी इस संबंध में जानकारी भी दिया और स्पष्टीकरण के साथ आगे के रास्ते को ठीक करने के लिए कहा.
अतः जब भी आप दुबई के रास्ते से आ रहे हैं तो अपना ट्रांजिट वीजा जरूर अपना ले.GulfHindi.com