Electric वाहन है तो इन बातों का रखें ख्याल
अगर आप इलेक्ट्रिक वाहन का इस्तेमाल करते हैं तो कुछ सावधानी बरतना आवश्यक है वरना छोटी सी असावधानी खतरनाक हादसे में बदल सकती है। फिलिपिंस के Pangasinan में इससे संबंधित एक भयानक हादसा हुआ है जो कि दिल दहलाने वाला है।
बताते चलें कि इस इलाके में एक ऐसी घटना घटी जो किसी ने उम्मीद नहीं की होगी। इस इलाके में एक घर में भयानक धमाका हुआ जिसमें तीन छोटे बच्चे समेत 5 लोगों की जान चली गई।
धमाका का यह वजन हैरान करने वाला
मंगलवार को पुलिस अधिकारियों ने धमाके का वजन पेश किया है। पुलिस ने पाया है कि धमाके की वजह ओवरचार्ज इलेक्ट्रिक बाइक था। लोकल फायर प्रोटेक्शन अधिकारियों के द्वारा जो जांच की गई उसमें पाया गया कि इलेक्ट्रिक बाइक को ग्राउंड फ्लोर पर पूरी रात चार्ज होने के लिए छोड़ दिया गया था।
उनके बाइक में ऐसा कोई भी automatic switch mechanism जिससे फुल चार्ज होने के बाद वह खुद से ही ऑफ हो जाता। जब धमाका हुआ तो आग बढ़ती ही चली गई। ग्राउंड फ्लोर समेत घर के अलग अलग हिस्से में सो रहे लोगों की जान चली गई। घर मे कुल 10 लोग थे।