संयुक्त अरब अमीरात की मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ एंड प्रीवेंशन ने आइसोलेशन के नए आदेश जारी कर दिए हैं और यह आदेश संयुक्त अरब अमीरात के सारे अमीरात जैसे कि दुबई, शारजाह, अबू धाबी इत्यादि में लागू है. नए आदेश उन सारे लोगों पर खासकर से लागू किए गए हैं जिन्होंने इन 2 देशों का सफर तय किया है.
Marburg वायरस के पता लगने के बाद से संयुक्त अरब अमीरात ने नागरिकों से कहा है कि अगर वह इक्वेटोरियल गिनी और तंजानिया ऐसे किसी भी देश में ऐसे सफर करके आ रहे हैं तो वह तुरंत अपने आप को अनिवार्य रूप से आइसोलेट कर ले.
अब तक हो चुकी हैं 14 मौतें हैं.
इस नए वायरस के चपेट से लगभग 14 लोगों के देहांत की पुष्टि अब तक हो चुकी है । यूएई के स्वास्थ्य मंत्री नेम कहा है कि अगर लोग इन देशों के यात्रा को अभी कुछ समय के लिए एक्सटेंड कर सकते हैं तो कर ले.
कुछ इस प्रकार के दिख रहे हैं लक्षण.
अब तक इस पूरे मामले में रोगियों के भीतर बुखार ठंड सर दर्द सीने में दर्द गले में खराश इत्यादि जैसे लक्षण सामने आए हैं और रोगियों में वजन कम होने और अन्य स्वास्थ्य कॉम्प्लिकेशंस के मामले भी देखने को मिले हैं.