Airport पर सुरक्षा के मद्देनजर होती है कड़ी चेकिंग
एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कड़ी चेकिंग की जाती है। इस दौरान यात्रियों को अपना पूरा सहयोग और समय देना पड़ता है इसके बाद ही उन्हें यात्रा की अनुमति दी जाती है। हालांकि कई ऐसे यात्री भी सामने आते हैं जो इन प्रक्रिया में सहयोग नहीं देना चाहते हैं और बात-बात पर झुंझला जाते हैं।
IGI Airport पर एक ऐसे ही Shiv नामक यात्री की जानकारी मिली है जो 11 अप्रैल को Go First Airlines (G8-157) से वेस्ट बंगाल के Bagdogra जाने वाला था।
चेकिंग के दौरान हो गया गुस्सा
दर्ज की गई शिकायत के अनुसार सिक्योरिटी चेकिंग के दौरान वहां काफी गुस्से में आ गया था। जब उससे कहा गया कि चेकिंग के लिए उसे अपना बैग खोलना होगा तभी वह गुस्सा हो गया और कहने लगा कि मेरे बैग में बम है।
यात्री से पूछा गया था कि उसके पास में कोई प्रतिबंधित सामान तो नहीं जिसके जवाब में उसने गुस्से में कहा कि उसके बैग में बम है। इसके बाद प्रतिक्रिया के साथ आरोपी पर कार्यवाही की गई और उसे पुलिस अधिकारियों को सौंप दिया गया। उसने स्टाफ से यह भी कहा था कि उन्हें नौकरी से निकलवा देगा। Indian Penal Code के तहत उसपर केस दर्ज कर जांच की जा रही है।