ग्राहकों के लिए नया FD स्कीम लांच
RBL Bank ने अपने ग्राहकों के लिए नया FD स्कीम लांच कर दिया है। बैंक ने Digital Fixed Deposit (FD) scheme को लॉन्च किया है। यह एक प्रकार का Digital FD है जिसे घर बैठे आसानी से खोला जा सकता है। इसके लिए ब्रांच में नहीं जाना होगा और न ही बैंक से सेविंग अकाउंट खोलने की जरूरत नहीं है।
कितना मिलेगा ब्याज दर?
इसमें ग्राहकों को 15 महीने से लेकर 725 दिन के टेन्योर पर 7.8% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
जानिए क्या है RBL online Digital Fixed Deposit (FD) scheme?
यह एक तरह का Digital Fixed Deposit स्कीम है। इस फिक्स डिपॉजिट के साथ इंश्योरेंस कवर, ऑनलाइन FD ट्रैकिंग की सुविधा भी दी जा रही है। Hospital Daily Cash Benefit policy के साथ फिक्स डिपॉजिट होल्डर को इंश्योरेंस कवर दिया जाएगा।
ग्राहक अपना रिसिप्ट RBL Bank MoBank App की मदद से डाउनलोड कर सकता है। यह डिजिटल एफडी quick online KYC process के साथ उपलब्ध है। इसके लिए प्रक्रिया बहुत आसान है। इसके लिए अपने आधार से लिंक मोबाइल नंबर और PAN Card की डिटेल दी जाएगी। Video KYC की मदद से केवाईसी को पूरा करना होगा। फिक्स डिपॉजिट को ऑनलाइन पेमेंट मेथड की मदद से जमा करना होगा।