त्योहार के कारण ट्रेनों में हो रही है भयंकर भीड़
त्योहारों के सीजन में ट्रेनों में यात्रियों को काफी भीड़ का सामना करना पड़ रहा है। भीड़ के कारण एक यात्री की जान जाने की खबर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को अवध असम एक्सप्रेस में एक व्यक्ति की भीड़ के कारण सांस फूलने से मौत हो गई है। पीड़ित राजस्थान के जोधपुर के रहने वाले ललित कुमार पुरोहित हैं। वह अपनी पत्नी के साथ असम एक्सप्रेस से असम के डिबरूगढ़ जा रहे थे।
दिल्ली स्टेशन पर बढ़ी यात्रियों की भीड़
मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित की पत्नी के इस बात की जानकारी दी है कि दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ काफी बढ़ गई थी। ललित को सांस की दिक्कत थी और भीड़ के कारण उसके सीने में दर्द होने लगा। वह बेहोश होकर गिर गया।
जल्द ही इसकी सूचना रेलवे कंट्रोल रूम को दी गई। अधिकारियों ने पीड़ित को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। बाद में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।