यूपी में कांग्रेस के लिए अन्य दलों के नेताओं का लगाव लगातार बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र रावत, बसपा नेता सुरेंद्र प्रताप के साथ तमाम नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता की शपथ ले ली है। संकल्प यह है कि पार्टी मिलकर भाजपा की गलत नीतियों के खिलाफ लगातार आंदोलन चलाएंगी।

नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा कि अब कांग्रेस की नीतियों एवं विचारधाराओं को मानने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। भाजपा की खोखली नीतियों से लोग परेशान हो गए हैं। प्रदेश अध्यक्ष ने लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र रावत व उनके सभी समर्थकों को तिरंगा वाले पट्टे व पार्टी का सदस्यता कार्ड देकर पार्टी में शामिल कराया गया।

शैलेंद्र रावत के साथ सदस्यता लेने वालों की लिस्ट में पूर्व सभासद जनार्दन मिश्र, उमेश गौतम, जगप्रसाद रावत, अजय रावत, अमरानाथ सरोज, दिलीप कुमार, कपिल कुमार, रामू रावत, अजीत, कुलदीप, सोनू रावत, दुर्गेश कुमार, सुनील कुमार, संदीप रावत, जितेन्द्र रावत आदि शामिल हो गये है। इसी तरह बसपा के नेताओं में लिस्ट में सुरेन्द्र प्रताप, मनी भास्कर, विजय कुमार, प्रदीप कुमार, अजय कुमार, शनि भास्कर, राखी गौतम थी।

सभा के दौरान कांग्रेस के महासचिव दिनेश सिंह, अनिल यादव, पुनीत पाठक, राज बहादुर, शाहनवाज आलम, दिनेश सिंह, डॉ पीके त्यागी आदि ने सदस्यता लेने वालों का बढ़-चढ़कर स्वागत किया।

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment