बुधवार को पासपोर्ट सर्वर डाउन होने के कारण विदेश में यात्रा के इच्छुक यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है। अहमदाबाद के Mithakhali और Vijay Char Rasta में करीब 1800 पासपोर्ट सेवा केंद्र में पासपोर्ट के लिए आवेदन नहीं कर सकें और न ही पासपोर्ट रिनुअल करा सकें।
आवेदकों को मैसेज कर दी गई जानकारी
बताते चलें कि बुधवार को जिन लोगों ने आवेदन किया था और जिनका अपॉइंटमेंट 9 am से लेकर 12 बजे दोपहर तक था उन्हें पासपोर्ट सर्वर के डाउन होने की जानकारी दी गई। साथ ही उनके अपॉइंटमेंट के लिए दूसरा टाईमिंग तय किया गया। जिनका अपॉइंटमेंट दोपहर में था उनका अपॉइंटमेंट रद्द कर दिया गया। वह सभी धूप में परेशान हो रहे थे।
जैसे ही उन्हें अपॉइंटमेंट रद्द होने की जानकारी मिली वह गुस्से से तिलमिला गए। उनका कहना था कि वह कड़ी धूप में इंतेज़ार कर रहे हैं उसका फल तो उन्हें मिलना ही चाहिए। इस तरह से लंबे इंतेज़ार के बाद अपॉइंटमेंट कैंसिल होने पर वह काफी नाराज़ थे। कई आवेदकों को अब 21 अप्रैल के बाद की तिथि मिली है जिसके कारण उन्हें दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।