यात्रियों को बेहतर यात्रा सुविधा देने के लिए flynas के द्वारा डायरेक्ट फ्लाइट संचालन की घोषणा की गई है। मिली जानकारी के अनुसार एयरलाइन के द्वारा रियाद और अबू धाबी के बीच पिछले सप्ताह डायरेक्ट विमानों के संचालन की शुरुआत की गई है।

यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा हुई आसान
बताते चलें कि इस फ्लाइट सर्विस के शुरू होने के बाद यात्रियों के लिए आवागमन की सुविधा आसान हो गई है। विमानों का संचालन 10 अप्रैल से शुरू कर दिया गया है। इस दौरान फ्लाइट्स रियाद के King Khalid International Airport से प्रस्थान करेगी और फिर अबू धाबी के Shaikh Zayed International Airport पहुंचेगी।
यह फ्लाइट मंगलवार, गुरुवार और रविवार को संचालित की जाएगी। flynas के द्वारा यूएई के लिए अब Riyadh, Jeddah, Dammam, और Madinah से विमानों का संचालन किया जा रहा है। एयरलाइन के द्वारा करीब 250 अंतर्राष्ट्रीय डेस्टिनेशन के लिए फ्लाइट की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है जिसमें करीब 330 million यात्री सफर करते हैं।




