विदेश जाने की इच्छा रखने वालों के लिए अलर्ट
विदेश जाने की इच्छा रखने वाले और इसकी प्लानिंग कर रहे लोगों को फूंक फूंक कर कदम रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा न करने पर वह बड़ी मुसीबत में फंस जाते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भोपाल से इसी तरह की घटना सामने आई है जिसमें बिना जानकारी के काम करने के बाद लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्हें पासपोर्ट अदालत में बुलाकर समस्या सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
एजेंटों ने दिखाई लापरवाही
बताते चलें कि एजेंटों की गई गलती के कारण लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। कई लोगों ने एजेंट के द्वारा पासपोर्ट के लिए आवेदन कराया था लेकिन जब वह पासपोर्ट ऑफिस पहुंचे तो उन्हें धक्का लगा। जिस व्यक्ति पर केस चल रहा था उसके पासपोर्ट का भी आवेदन एजेंट ने दे दिया था। अब उसे कहा जा रहा है कि कैसे खत्म होने के बाद फिर से दोबारा आवेदन करना।
ऑनलाइन आवेदन की दी गई सलाह
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि लोगों को पासपोर्ट आवेदन के लिए इसके बजाय खुद सारी जानकारी प्राप्त करनी चाहिए। वेबसाइट www.passportindia.gov.in पर पासपोर्ट से जुड़ी सभी तरह की जानकारी मिल जाएगी। आवेदन के समय खुद से जुड़ी किसी तरह की जानकारी न छुपाएं।