iPhone के चक्कर में हुई ठगी
iPhone का क्रेज लोगों के सिर इस कदर चढ़ कर बोल रहा है जिसकी कोई सीमा नहीं है। भारी छूट के पीछे अक्सर किसी न किसी तरह की कीमत होती है यह समझने के बाद ही मेहनत की कमाई कहीं लगानी चाहिए। दिल्ली के विकास कटियार के साथ ऐसा फ्रॉड हुआ जो बहुत ही मामूली है लेकिन देर के आंख खुलने के कारण उन्हें काफी नुकसान का सामना करना पड़ा।
इंस्टाग्राम पेज पर दिखा था ऑर्डर
दरअसल, उन्हें इंस्टाग्राम पेज पर एक पेज दिखा जिसमें iPhone भारी डिस्काउंट ऑफर में दिया जा रहा था। उन्होंने तुरंत संपर्क किया और आईफोन खरीदने की इच्छा व्यक्त की। इसके लिए उनसे 30 फीसदी एडवांस मांगा गया जो उन्होंने दे दिया। फिर उनसे कस्टम होल्डिंग समेत कई तरह के पेमेंट मांगे गए जो उन्होंने बिना किसी परेशानी के दे दिया।
करीब 29 लाख रुपए की ठगी
बताते चलें कि ऐसा करते करते उन्होंने INR 28,69,850 ($35,000) आरोपी के अलग अलग खाते में ट्रांसफर कर दिया। जब उन्हें आईफोन नहीं मिला तब जाकर उनकी आंख खुली। इस मामले की शिकायत दर्ज कर ली गई है। लोगों को फ्रॉड से बचने के लिए इस तरह के प्रलोभन से दूर रहना चाहिए।