जॉब को लेकर जारी
जॉब को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार नौकरी के नाम पर 400 बेरोजगारों के साथ ठगी की गई है। मुंबई पुलिस के द्वारा एक ऐसे ही गैंग की जानकारी दी गई है। आरोपियों के पास कई तरह के पासपोर्ट जब्त किए गए हैं। प्रत्येक व्यक्ति से 40-60 हजार रुपये लिया गया है। नौकरी का झांसा देकर इन युवाओं के साथ ठगी की जा रही है।
कैसे की जा रही है ठगी?
मिली जानकारी के अनुसार टेलीग्राम पर नौकरी के नाम पर प्रचार दिए जाते हैं। उन्हें पासपोर्ट बनाकर विदेश भेजने का काम किया जाता है। बेरोजगार युवाओं से 40-60 हजार रुपये लिए जाते हैं और उन्हें विदेश में अच्छी नौकरी का वादा किया जाता है। फिर इन युवाओं को वीजा और जॉब ऑफर लेटर दिया जाता है।
बताते चलें कि प्लेसमेंट एजेंसी खोलकर लोगों को अपने झांसे में किया जाता है। साथ ही फर्जी वेबसाइट बनाकर लिंक बनाया जाता था। इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। इन आरोपियों के पास से 482 पासपोर्ट बरामद किया गया है। इस मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है।