Passport पर नाम को लेकर परेशान हो रहे हैं यात्री

UAE भारत आवागमन को लेकर यात्रियों ने परेशानी को साफ दिखा जा सकता है। इस बात की घोषणा की गई है कि एक नाम वाले यानी कि बिना सरनेम वाले लोगों को आवागमन की अनुमति नहीं होगी। सोमवार को एयर इंडिया ने भी जानकारी दी थी कि जिन यात्रियों के पासपोर्ट पर दोनों नाम नहीं है उन्हें यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

यही वजह है कि संयुक्त अरब अमीरात आने के लिए भारतीय एयरपोर्ट पर आए यात्रियों को वापस अपने घर लौटना पड़ा था। यह भी कहा गया है कि यह नियम सभी लोकल और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर लगेगा जो भारत से संयुक्त अरब अमीरात यात्रा कर रहे हैं।

UAE, DUBAI जाने वालों के लिए जरूरी, अब पासपोर्ट पर नाम को लेकर नया नियम लागू, जानिए पूरी डिटेल

UAE, DUBAI जाने वालों के लिए जरूरी, अब पासपोर्ट पर नाम को लेकर नया नियम लागू, जानिए पूरी डिटेल

भारतीय दूतावास ने जारी की नई गाइडलाइन

बताते चलें कि गुरुवार को भारतीय दूतावास ने इस बाबत संशोधित जानकारी दी है। जानकारी में कहा गया है कि पासपोर्ट के दूसरे पेज पर अगर यात्री के पिता या फिर उसकी फैमिली मेंबर्स का नाम है तो उसे यात्रा की अनुमति होगी।

पिता या फैमिली मेंबर्स का नाम है तो मिलेगी यात्रा की अनुमति

ऐसी कई लोगों को राहत मिली है क्योंकि कई लोग ऐसे हैं जिनके पास सरनेम नहीं है लेकिन उनके पिता का नाम उनके नाम के साथ जरूर है। यह जानकारी मिलने के बाद यात्रियों को काफी राहत मिली है लेकिन अभी भी वैसे यात्री हैं जिनके नाम में केवल फर्स्ट नेम ही है और उन्हें यात्रा को लेकर परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment