संयुक्त अरब अमीरात में अगर आपका पासपोर्ट संयुक्त अरब अमीरात के किसी भी पुलिस विभाग के पास  अगर आपका जमा है.  यह अक्सर तब होता है जब आप संयुक्त अरब अमीरात में किसी विशेष कानून का उल्लंघन कर जाते हैं जैसे कि आपका चेक बाउंस कर जाना या फिर मकान मालिक के साथ किराया डिस्प्यूट होना इत्यादि.

अगर ऐसी स्थिति आपके साथ है तो आप इसके लिए तुरंत संयुक्त अरब अमीरात के फास्ट ट्रैक कोर्ट का मदद ले सकते हैं और आप अपना पासपोर्ट 24 घंटे के अंतराल के अंदर अपने पास दोबारा ले सकते हैं.

किसी भी नागरिक के लिए उसका पासपोर्ट सबसे जरूरी दस्तावेज विदेशों में हो जाता है और उसको सहायता देने के लिए हर देश में अलग-अलग देशों के दूतावास बनाए जाते हैं जहां पर इससे संबंधित मदद ली जा सकती है.

संयुक्त अरब अमीरात में इसके लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट स्थापित किए गए हैं क्योंकि संयुक्त अरब अमीरात एक प्रवासी बहुल देश है और आपके साथ ऐसी स्थिति होती है तो तुरंत बताए गए नीचे सारे पता मोबाइल नंबर और ईमेल के जरिए अपने नजदीकी फास्ट ट्रेक कोर्ट को संपर्क कर सकते हैं और मामले की जानकारी दे सकते हैं.

 

Abu Dhabi (Part of Abu Dhabi Judicial Authority)

Email: info@adjd.gov.ae

Tel: +971 2 651 2222

Hotline: 600 599 799

Dubai

Email: info@dxbpp.gov.ae

Tel: +971 4 334 6666

Sharjah

(Located in Sharjah Court)

Tel: 06 502 4181

Ajman

(Located in Ajman Court)

Tel: 06 714 3333

Umm Al Quwain

Tel: 06 765 3222

 

Ras Al Khaimah

E-mail: info@rakpp.rak.ae

Tel: +971 7 207 0000

Fujairah

Tel: +971 9 207 7000GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment