परेशानी का सामना करना पड़ सकता है
बिहार के ज्यादातर विदेश या बड़े शहरों में जाने के लिए राजधानी पटना से विमान पकड़ते हैं। अगर आप भी पटना एयरपोर्ट से आवागमन करते हैं तो यह खबर आपके लिए जरूरी है। मिली जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट ने दर्जनों फ्लाइट को स्थगित कर दिया है जिसके कारण कामगारों को यात्रा में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
इसलिए लिया गया है फैसला
बताते चलें कि यह फैसला मौसम की खराबी के कारण लिया गया है। दिसंबर-जनवरी में देर सुबह तक पटना एयरपोर्ट के रनवे और उसके आसपास घना कोहरा होता है जिसके कारण दृश्यता गिरकर 500 मीटर के नीचे चली जाती है। वहीं विमान की लैंडिंग कम-से-कम 1000 मीटर की दृश्यता होनी जरूरी है, इसलिए उड़ानों को स्थगित करने का फैसला लिया गया है।
रनवे भी छोटा है, यह विमान हुए स्थगित
दूसरी तरफ रनवे भी छोटा है जिसके कारण यह फैसला लेना पड़ता है। सुबह 10 बजे से पहले और रात में आठ बजे के बाद लैंड होने वाले अधिकतर फ्लाइटों को बंद कर दिया जाता है। सात दिल्ली रुट की, मुंबई रूट की दो और चेन्नई, कोलकाता, गौहाटी और अमृतसर वाली विमानों को स्थगित कर दिया गया है।