शाम 4:50 पर पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को दिखा यह नज़ारा
शुक्रवार को करीब शाम 4:50 पर पटना एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम समेत अधिकारियों की भागदौड़ देखकर लोग घबरा उठे। बेचैन होकर इधर-उधर नजर दौड़ा रहे यात्रियों को पता चला कि एक विमान हाईजैक कर लिया गया है जिसके बाद सीआईएसएफ और एटीएस की टीम मौके पर पहुंची है और आतंकवादियों से विमान को बचाने वाली है। कमांडों का दस्ता मौके पर स्थिति को संभालता दिखा। आइए जानते हैं कि विमान को कैसे सुरक्षित बचाया गया।
क्या थी बात और कैसे हुआ था प्लेन हाईजैक?
दरअसल, यह नज़ारा पटना एयरपोर्ट पर किए जा रहे मॉक ड्रिल का था। इस दौरान सीआईएसएफ और एटीएस की टीम प्लेन हाईजैक हो जाने की स्थिति में उसे बचाने का अभ्यास कर रही थी। हाईजैक किया हुआ विमान आइसोलेशन पार्किंग बे के पास लगा था। इसे चार आतंकियों ने मिलकर हाईजैक किया था जिसे बचाने का अभ्यास अधिकारियों के द्वारा किया जा रहा था।
धीरे-धीरे जवानों ने अपनी सूझबूझ से आतंकवादियों पर काबू पाया और उन्हें मार गिराया। बाद में सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया।
अभ्यास कर रहे थे जवान
बताते चलें कि पटना एयरपोर्ट पर वास्तव में ऐसी कोई घटना नहीं घटी थी बल्कि जवानों के द्वारा इस तरह की घटना हो जाने पर किस तरह के कदम उठाया जाए इसका अभ्यास किया जा रहा था। इसे मॉक ड्रिल कहा जाता है। जो चार आतंकी थे वह असली नहीं बल्कि नकली थे। वह सब आतंकी होने की एक्टिंग कर रहे थे।