गुरुवार को बिहार की राजधानी पटना आ रही स्पाइस जेट की एक विमान से पक्षी टकरा गया जिसके बाद विमान की लैंडिंग कराई गई। इस विमान के कुल 82 यात्री सवार थे। इमरजेंसी लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया है। इसके बाद इस विमान को आगे पटना से गुवाहाटी जाना था लेकिन विमान के खराब होने के कारण आगे की यात्रा स्थगित कर दी गई।

पक्षी के टकराने से विमान का विंड शील्ड टूट गया था
अधिकारियों के द्वारा इस मामले में कहा गया है कि पक्षी के विमान में टकराने से विंड शील्ड टूट गया था जिसके बाद तुरंत ही फ्लाईट के इमरजेंसी लैंडिंग की स्थिति सामने आ गई। विमान असम के गुवाहाटी आ रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ जिसके बाद विमान की पश्चिम बंगाल के बागडोगरा में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई।
वहीं इस कारण जब पटना से गुवाहाटी के लिए विमान स्थगित हो गई तब यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। यात्री इस बात से काफी परेशान हो गए क्योंकि वो जल्द ही अपने घर लौटना चाहते थे।




