मध्य प्रदेश की राजधानी से बिहार और उत्तर प्रदेश की राजधानियों को जोड़ने वाली दो नई वंदे भारत ट्रेन सेवाएं जल्द शुरू होने वाली हैं। रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (RKMP) से चलने वाली ये ट्रेनें पटना और लखनऊ को जोड़ेंगी और यात्रियों को मौजूदा लंबी यात्रा समय से मुक्ति दिलाएंगी। रेल अधिकारियों के अनुसार, इससे तीन राज्यों के बीच इंटरस्टेट कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा।
रेलवे बोर्ड से अंतिम स्वीकृति मिलने के बाद शेड्यूल और किराया की घोषणा की जाएगी। पटना जाने वाली सेवा की जिम्मेदारी पटना रेल मंडल को दी जाएगी, जबकि भोपाल मंडल ने पहले ही परिचालन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। उम्मीद है कि ये सेवाएं अगले दो महीनों के भीतर शुरू हो जाएंगी।
पटना के लिए 12 घंटे में सफर पूरा, अब नहीं लगानी पड़ेगी ट्रेन बदलने की दौड़
मौजूदा एक्सप्रेस ट्रेनों से 18–20 घंटे लगते हैं, वंदे भारत एक्सप्रेस से होगा सीधा और तेज़ सफर
भोपाल और पटना के बीच अभी तक सिर्फ अगरतला एक्सप्रेस और सहरसा वीकली एक्सप्रेस जैसी सीमित ट्रेन सेवाएं उपलब्ध थीं, जो लगभग 1005 किलोमीटर की दूरी को 18 से 20 घंटे में तय करती हैं। अब वंदे भारत एक्सप्रेस इस दूरी को मात्र 12 से 13 घंटे में पूरा करेगी, जिससे बिहार जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
तेज रफ्तार के अलावा यह ट्रेन सीधी और आरामदायक यात्रा का अनुभव देगी, जिससे बार-बार ट्रेन बदलने या लंबी प्रतीक्षा सूची जैसी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी।
लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस से घटेगा सफर, अब 6 से 8 घंटे में होगा भोपाल से लखनऊ का रास्ता तय
अभी 10 से अधिक ट्रेनें लेती हैं 10–12 घंटे, नई ट्रेन से यात्रियों को मिलेगा तेज़ और सुरक्षित विकल्प
भोपाल से लखनऊ के बीच वर्तमान में 10 से अधिक ट्रेनें चलती हैं जो 10 से 12 घंटे का समय लेती हैं। लेकिन नई वंदे भारत एक्सप्रेस इस सफर को सिर्फ 6 से 8 घंटे में पूरा करेगी। ट्रेन में कुल 8 कोच होंगे जिसमें AC चेयर कार और एक्जीक्यूटिव क्लास की सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए इसमें कवच सेफ्टी सिस्टम लगाया गया है और यह ट्रेन 25% कम बिजली की खपत करेगी। इससे यह पर्यावरण के लिहाज से भी अनुकूल साबित होगी।




