इंडियन रेलवे ने वंदे भारत एक्सप्रेस को न्यू जलपाईगुड़ी और पटना के बीच चलाने की तैयारी कर ली है। इस रूट पर ट्रायल रन सफल रहा है।
मुख्य बातें (Highlights):
- ट्रायल रन में मिली सफलता
- टेंटेटिव टाइमिंग और यात्रा विवरण
- इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
इंडियन रेलवे जल्द ही न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस चलाने वाला है। इस रेल सेवा से रेल यात्रियों के लिए सफर और भी आसान हो जाएगा। मंगलवार को न्यू जलपाईगुड़ी से पटना जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 6 तक इस ट्रेन का ट्रायल रन सफलतापूर्वक किया गया।
ट्रायल रन
यह ट्रायल रन न्यू जलपाईगुड़ी से शुरू किया गया था जो पटना जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर 6 पर 1:05 PM पर पहुंचा। फिर 1:40 PM पर वापसी की यात्रा शुरू की गई।
Train Schedule की पूरी जानकारी
टेंटेटिव शेड्यूल के अनुसार न्यू जलपाईगुड़ी से वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 5:15 AM पर रवाना होगी। 7:45 AM पर यह ट्रेन कटिहार पहुंचेगी, जहां से 7:50 AM पर आगे के लिए रवाना होगी। पटना जंक्शन पर यह ट्रेन 12:10 PM पर पहुंचेगी। पटना जंक्शन से वापसी की यात्रा के लिए यह ट्रेन 1:00 PM पर रवाना होगी जो कटिहार 5:35 PM पर पहुंचेगी और वहां से 5:40 PM पर न्यू जलपाईगुड़ी के लिए रवाना होगी। न्यू जलपाईगुड़ी यह ट्रेन 8:00 PM पर पहुंचेगी।
ठहराव के स्टेशन
इस दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस किशनगंज, नवगछिया(भागलपुर से 20 KM), खगड़िया, बेगूसराय, मोकामा, बख्तियारपुर और पटना सिटी स्टेशनों पर रुकेगी।
क्षेत्रीय संपर्क को मिलेगा बढ़ावा
न्यू जलपाईगुड़ी से पटना के बीच चलने वाली इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस से इस क्षेत्र को जोड़ने में आसानी होगी। ट्रायल रन से एक दिन पहले इस ट्रेन का DD Upadhyaya Junction तक भी टेस्ट रन किया गया था।