RBI के द्वारा जारी किए गए गाइडलाइन का पालन सभी बैंकों और आर्थिक संस्थान के लिए जरूरी है। अगर कोई बैंक या आर्थिक संस्थान इन नियमों का पालन नहीं करते हैं तो उनपर जुर्माना लगाया जाता है। Reserve Bank of India (RBI) ने हाल ही में 24 जनवरी 2025 को कई बैंकों पर आर्थिक दंड लगाया है।
किन बैंकों पर लगाया गया है मॉनिटरी पेनाल्टी?
मिली जानकारी के अनुसार आरबीआई ने Jammu and Kashmir (J&K) Bank, Bank of India, और Canara Bank पर आर्थिक पेनाल्टी लगाई गई है। अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि J&K Bank के द्वारा Basic Savings Bank Deposit Account (BSBDA)’, ‘Know Your Customer’, ‘Loans and Advances—Statutory और Other Restrictions’ से संबंधित नियमों का उल्लंघन किया गया था।
वहीं Bank of India पर ₹1 crore का उल्लंघन लगाया गया है। Canara Bank के द्वारा ₹1.63 crore का जुर्माना लगाया गया है। Datson Exports पर ₹1 lakh का जुर्म लगाया गया है। यह साफ साफ कहा गया है कि अगर कोई व्यक्ति RBI के नियमों का उल्लंघन करता है तो उसपर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।