RRB Group D Recruitment 2025 : नौकरी के लिए आवेदन की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। इसमें 32,438 vacancies के लिए आवेदन शुरू कर दिए गए हैं जिसके लिए 22 फरवरी 2025 तक आवेदन किया जा सकता है। आवेदन के पहले एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया और रिक्वायरमेंट के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
25 फरवरी से 6 मार्च तक कर सकते हैं करेक्शन
इस बात की जानकारी दी गई है कि 25 फरवरी से लेकर 6 मार्च तक फार्म में करेक्शन कर सकते हैं। अगर आप आवेदन करना चाहते हैं तो Railway Recruitment Board (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद “Recruitment” या “Careers” section में जाना होगा। फिर ‘Apply’ option चुने और नया अकाउंट बनाएं।
इसके बाद अपना कॉन्टैक्ट नंबर, डेट ऑफ बर्थ और ईमेल आईडी रजिस्टर करें। फिर one time password इंटर करें। अब login id और पासवर्ड मिलेगा। इसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें और लॉगिन करे। अब अपना documents, photograph और signature अपलोड करें। फिर अपना RRB zone, post और Computer Based Test (CBT) के लिए भाषा चुनें। सारा डिटेल भरने के बाद पेमेंट करें।