लोन के लिए कर सकते हैं आवेदन
किसी भी तरह की फाइनेंशियल इमरजेंसी में लोग Personal loans लेना पसंद करते हैं। लोग health emergency, wedding, travel, आदि को लेकर पर्सनल लोन लेते हैं। इंस्टैंट मंज़ूरी और आसान डिस्बर्सल प्रोसेस के कारण बहुत से लोग पर्सनल लोन पसंद करते हैं। यह प्रक्रिया उतनी टफ नहीं होती है। ऐसे में अगर आप भी पर्सनल लोन लेने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए फायदेमंद है कि पहले से ही बैंक की ब्याज दरों को जान लें।
बताते चलें कि लोन के आवेदन के बाद आपकी इनकम, क्रेडिट स्कोर और एम्प्लॉयमेंट स्टेटस, उम्र और रेसिडेंस चेक करके आपको पैसा दे दिया जाता है। ज्यादा परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 8.90 फीसदी
– बैंक ऑफ इंडिया : 9.75 फीसदी
– पीएनबी : 9.80 फीसदी
– बैंक ऑफ बड़ौदा : 10.25 फीसदी
– कोटक बैंक : 10.25 फीसदी
– इंडियन बैंक : 10.30 फीसदी
– फेडरल बैंक : 10.49 फीसदी
– आईडीएफसी बैंक : 10.49 फीसदी
– इंडसइंड बैंक : 10.49 फीसदी
– आईसीआईसीआई बैंक : 10.50 फीसदी
पंजाब एंड सिंध बैंक : 10.55 फीसदी
– एसबीआई : 10.65 फीसदी
– यस बैंक : 10.99 फीसदी
– आईडीबीआई बैंक : 11 फीसदी
– एचडीएफसी बैंक : 11 फीसदी
– यूनियन बैंक : 11.20 फीसदी
– सेंट्रल बैंक : 11.75 फीसदी
– इंडियन ओवरसीज बैंक : 11.90 फीसदी
– करुर वैश्य बैंक : 11.95 फीसदी
– यूको बैंक : 11.95 फीसदी
एक्सिस बैंक : 12 फीसदी
– धनलक्ष्मी बैंक : 12.40 फीसदी
– साउथ इंडियन : 12.50 फीसदी
– केनरा बैंक : 13.15 फीसदी
– कर्नाटक बैंक : 13.48 फीसदी
ध्यान रहे कि यह डाटा बैंक के वेबसाइट पर मौजूदा ब्याज दर की जानकारी के आधार पर लिया गया है। समय समय पर ब्याज दरें बदलती रहती हैं। यह रेट 5 लाख रुपए के 5 साल के आधार पर लिए गए हैं।