सिटीजन के लिए कई तरह के फायदे को पेश करता है बैंक
देश में बैंक सीनियर सिटीजन के लिए कई तरह के फायदे को पेश करता है। सीनियर सिटीजन को इस बैंक में FD पर 8.25% interest का लाभ मिल रहा है। DCB Bank अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों के लिए 36 महिने की FD पर 8.25% interest रेट दे रहा है। इसके अलावा 700 days की FD पर ही 8.25% interest का लाभ मिल रहा है।
Rs 27,760 तक का उठा सकते हैं लाभ मात्र 3 साल के निवेश पर
बताते चलें कि अगर सीनियर सिटीजन DCB Bank में 3 साल के लिए Rs 1 lakh का FD कराते हैं तो उन्हें Rs 27,760 का लाभ मिल जायेगा। गुरुवार (1 दिसंबर) को बैंक के बयान के अनुसार, नवीनतम फिक्स्ड डिपॉजिट ब्याज दरें वरिष्ठ नागरिकों को के लिए काफी फायदेमंद साबित होंगी। बैंक ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक एफडी 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए अधिक इंटरेस्ट का फायदा दिया जाता है।
अधिक समय के लिए भी कर सकते हैं निवेश
डीसीबी बैंक में 700 दिनों के लिए 2 करोड़ रुपये से कम की जमा राशि पर, वरिष्ठ नागरिक प्रति वर्ष 7.60% ब्याज का लाभ मिल सकता। बैंक 700 दिनों से लेकर 36 महीने से कम की अवधि के लिए वरिष्ठ नागरिकों को 8.25% प्रतिशत की उच्च ब्याज दर प्रदान करता है।
वहीं अगर ग्राहक उससे अधिक समय के लिए निवेश करना चाहता है तो 36 months से 60 months की FD पर 7.75% का लाभ उठा सकते हैं। प्राइवेट सेक्टर बैंकों में DCB Bank अपने ग्राहकों को अधिक ब्याज दरों का लाभ दे रहा है।