Petrol Diesel price can be lowered amid low crude oil. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत अब तक के 2022 के सफर के सबसे निचले स्तर पर आ चुका है. भारत में पेट्रोल डीजल की कीमतें अब भी उसी जगह पर खड़ी है. विशेषज्ञों का मानना है कि कच्चा तेल $70 प्रति बैरल के मूल्य तक जल्द पहुंच जाएगा.
तेल कंपनियां उठा रही है मुनाफा.
घटे हुए कच्चे तेल की कीमत के वजह से तेल कंपनियों को मुनाफा मिलना शुरू हो गया है. बीच में कुछ समय के लिए तेल कंपनियों को घाटा जरूर हुआ था लेकिन सरकार ने राहत पैकेज भी इन तेल कंपनियों को दिया था.
मौजूदा वक्त में घटित फायदा लाभ के रूप में तेल कंपनियां आम लोगों से उठा रही हैं लेकिन इस प्रकार भी अब तक चुप है और किसी भी प्रकार की प्रतिक्रिया मंत्रालय ने नहीं दिया है.
घट सकते हैं 6₹ से ₹10 प्रति लीटर दाम.
बात करें मूल्यों की मौजूदा स्थिति में पेट्रोल और डीजल पर कम से कम 6₹ से ₹10 तक आसानी से राहत दिए जा सकते हैं लेकिन अब तक इस के कोई संकेत सरकार की तरफ से नहीं दिए गए हैं. लगभग $120 प्रति बैरल के समय जो तेल की कीमतें तय हुई थी वही तेल की कीमतें अब भी जारी हैं.